Friday, January 10, 2025
No menu items!

गुजरात के अंकलेश्वर में हुवा भीषण सड़क हादसा , पालघर के तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

गुजरात : गुजरात के अंकलेश्वर में हुए भीषण सड़क हादसे में  पालघर जिले के टकवाल के रहने वाले मुद्दसर पटेल ,मनोर के अयान चौगुले,पालघर के साहिर शेख इन 3 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है । और 4 लोग घायल है,जिसमे से दो लोगो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है । बताया जा रहा है कार में 7 लोग सवार थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुवा जब यह सभी लोंग सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स यानि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की छठी मनाकर अजमेर दरगाह से पालघर लौट रहे थे । मंगलवार की रात में साढ़े तीन बजे आस पास अंकलेश्वर में पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने इनकी कार को पीछे से ठोकर मार दिया । यह ठोकर इतना तेज था की इनकी कार सामने ट्रक में टकरा गयी यानि दोनों ट्रक के बीच पीस गयी । इन्हें अपनी जन बचाने तक का मौका नहीं मिला और कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे के बाद आई कार की इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है की यह हादसा कितन भीषण रहा होगा । वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में मातम फैल गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular