पालघर : पालघर जिले के वसई में एंटी करप्शन ब्यूरो कि टीम ने राजस्व विभाग के उड़नदस्ते के दो पुलिसकर्मियों और एक निजी कर्मी को पचास हजार का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है|जबकि बताया जा रहा है राजस्व विभाग उड़नदस्ते का प्रमुख निरीक्षक मारुती सूर्यवंसी और उसका एक साथी फरार हो गए है, |
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होने ने विरार शिरसाड नाका पर शिकायतकर्ता का दो हायवा ट्रक रोक कर उनसे रॉयलटी नही होने के नाम पर दो लाख का डिमांड किया था|और नही देने पर दोनों हायवा ट्रक को जप्त करने की धमकी भी दिया था |जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग से कर दिया|शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के टीम ने जाल बिछाकर इन्हें पचास हजार का रिश्वत लेते हुए
रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया|अब एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग की टीम इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की जाँच में जुटी है|