Saturday, February 22, 2025
No menu items!

पालघर में प्रेमी ने शक में उतारा प्रेमिका को मौत के घाट

   

पालघर:पालघर जिले के मनोर पुलिस स्टेशन अधिकार क्षेत्र में एक विवाहित प्रेमी मुकेश राजेंद्र निर्धा(32 वर्ष)ने अपनी प्रेमिका सपना जितेंद्र वाकोडे (40 वर्ष)के सिर पर टाईल्स से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । घटना के बाद शव को पीएम के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपी मुकेश राजेंद्र निर्धा के खिलाफ हत्या समेत अन्य दूसरी भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जिले के हालोली कातकरीपाड़ा का रहने वाला है । वह गाड़ी चलाने का काम करता है|नालासोपारा संतोष भवन की रहने वाली मृतक सपना जितेंद्र वाकोडे से एक कंपनी में काम करते समय उसकी पहचान हुई थी , बाद में यह पहचान प्यार में बदल गयी।दोनों विवाहित थे, लेकिन आरोपी की पत्नी और मृतक महिला के पति ने छोड़ दिया था । मृतक महिला को अपने प्रेमी पर शक था कि उसका कई लड़कियों के साथ संबंध है। महिला कहती थी तुम्हारा दूसरी लड़की के साथ संबंध मई तुम्हारे खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करूंगी , यह धमकी दिया करती थी ।  वही दूसरी तरफ आरोपी अपनी प्रेमिका को लेकर हालोली गांव में रहना चाहता था, लेकिन महिला नालासोपारा रहना चाहती थी|इन्ही सब बातो को लेकर हालोली में प्रेमी और प्रेमिका में झगडा इतना बढ़ गया की प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर टाईल्स से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी ।  

RELATED ARTICLES

Most Popular