एसपी के कार्यकाल में पालघर पुलिस ने हासिल किया प्रथम स्थान
पालघर : पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल का गुरुवार को नाशिक ग्रामीण में तबादला हो गया । अब उन्हें नाशिक ग्रामीण का एसपी बनाया गया है । उनकी जगह गडचिरोली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात यतिश देशमुख को पालघर का नया एसपी बनाया गया है।
एसपी बालासाहेब पाटिल की कार्यकाल में हत्या,लुट जैसे गंभीर मामले में पुलिस ने शत प्रतिशत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को कम से कम समय में गिरफ्तार किया है। जनसंवाद अभियान के के तहत उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच की दुरी को कम किया । जिसका परिणाम रहा कि जनता और पुलिस की सतर्कता के कारन पालघर साधू हत्याकांड जैसी कई बड़ी घटना की पुनरावृति टल गई ।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुरे राज्य में लागू किये गए 100 दिवसीय कार्यालय सुधार अभियान में पालघर पुलिस प्रशासन ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है । इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फड़नवीस ने पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल को सम्मानित किया है । उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया गया।
पालघर पुलिस के मुताबिक एसपी बालासाहेब पाटिल की कार्यकाल में राज्य में 7 जनवरी, 2025 से 16 अप्रैल, 2025 तक 100 दिवसीय कार्यालय सुधार अभियान लागू किया गया था। इस अभियान में राज्य के कुल 34 जिला पुलिस बलों में से पालघर पुलिस बल को प्रथम चुना गया है ।