Friday, November 22, 2024
No menu items!

Palghar – भाजपा के डॉ. हेमंत सवरा नें की कृषि उत्पन्न बाजार समिती के निर्माण की मांग 

पालघर : पालघर जनपद में स्तिथ वाडा,विक्रमगड, जव्हार, मोखाडा (Wada, Vikramgad, Jawhar, Mokhada ) तहसीलों में किसानों के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिती (APMC)का निर्माण करने की मांग भाजपा के डॉ. हेमंत सवरा नें किया है. पहाडियों में बसे यह इलाके जनपद के अति दुर्गम इलाक़े में आते है. डॉ. हेमंत विष्णु सावरा पालघर जिले के दूरदराज इलाकों में बसे किसानों की समस्या को लेकर जल्द ही राज्य के कृषि मंत्री अतुल सावे से मिलेंगे.
जिले के दूरदराज इलाकों में बसे आदिवासी किसान काफ़ी समस्याओं से जूझ रहे है. प्रयोगशील माने जाने वाले यह आदिवासी समुदाय के किसान अपनी खेती में उत्पादन को लेकर बिभिन्न प्रकार की फसलों का नए नए प्रयोग करते रहते है. साथ ही जिले में कई कृषि विशेषज्ञ काम कर रहे हैं. इन तहसीलों में वाडा तहसील एक कृषि प्रधान तहसील माना जाता है. यहां का वाडा कोलम नामक चावल विश्व प्रसिद्ध है. इन इलाकों में आदिवासी किसानों के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिती और बाजार नही होने के कारण उन्हें कई कठिनाईयों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें फसलों का उचित दाम नही मिलता है.
पूर्व कैबनेट मंत्री विष्णु सवरा के पुत्र डॉ. हेमंत सावरा (Dr. Hemant Sawra) को एक युवा और उच्च शिक्षित नेता के रूप में देखा जाता है, वह युवाओ के रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि आदि पर अपना ध्यान केंद्रित कर पालघर जिले में विकास के दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक काम कर रहे है. जिसके तहत उन्हों नें किसानों की समस्या और उनकी कठिनाईयों के तरफ अपना ध्यान आकर्षित करते हुए कृषि उत्पन्न बाजार समिती (Agricultural Produce Market Committee) का निर्माण करने के लिए मांग किया है, ताकि किसानों को उनकी फसल का सही दाम और उन्हें समस्याओ से छुटकारा मिल सके .

आगे पढ़े – पालघर में निर्दलीय पार्षद का छलका दर्द , अनशन खत्म

RELATED ARTICLES

Most Popular