केशाव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में डकैतों को गिरफ्तार करवाने वाले युवकों कों सर्टिफिकेट देकर पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल नें सम्मानित किया.इन युवकों द्वारा दी गयी सुचना के बाद 16 मई की रात में मनोर पुलिस के निरीक्षक उमेश पाटिल और उनकी टीम नें डकैती के लिए घात लगाकर बैठे चार डकैतों कों गिरफ्तार किया था .जबकि मौके का फायदा उठा कर दो डकैत फरार हो गए थे.किसी डकैती और लुट की घटना को अंजाम देने के पहले मनोर पुलिस नें इन डकैतों को दौड़ाकर कर गिरफ्तार कर लिया था , यह पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
देखें विडियो….
वही पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल नें बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराध को रोकने के लिए जिले में पुलिस द्वारा जनसंवाद अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत एक गांव एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है.जिले में चल रहे इस अभियान के कारण पिछले मंगवाल यानी 16 मई की रात में करीब 3 बजे गोवाड़े गांव के इन युवकों नें मनोर पुलिस को सूचना दिया था , कि गोवाड़े गांव के क्षेत्र में रोहित संखे के घर के पास स्तिथ पेट्रोल पम्प के पास कुछ अज्ञात लोग खेती में घात लगाकर बैठे है.
जिसके बाद अपने पुलिस कर्मियों और सहायक पुलिस निरीक्षक केशव राठोड़ के साथ मौके पर पहुंचे निरिक्षक उमेश पाटिल और उनकी टीम को देख कर सभी भागने लगे. भाग रहे चार डकैतों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गहन पूछताछ में पता चला था कि सभी राजस्थान के रहने वाले है. वह पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने और सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को लूटने के लिए, वह घात लगाकर बैठे थे. इसके लिए इन जगहों को चिन्हित कर उन्होंने उसका रेकी भी किया था. एसपी नें कहा की डकैतों की गिरफ्तारी में युवकों द्वारा पुलिस को किये गए सहयोग को देखते उन्हें सम्मानित किया गया है .