केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में शुक्रवार कों दौरे पर आये आदिवासी विकास मंत्री विजय गावित ने सरकारी माध्यमिक आश्रमस्कुल के तीन बिल्डिंगो का शुभारंभ | आदिवासी विभाग ने जिले के तवा में सरकारी माध्यमिक आश्रम स्कुल में पहली से लेकर 10 वीं तक पढने वाले छात्रों के रहने के लिए और सायवन , मेंढवन में छात्र,छात्रओं के पढने के लिए तीन मंजिला स्कुल के बिल्डिंग का निर्माण करवाया है |
आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने कहा की आगामी समय में आदिवासी आश्रम स्कूलों का दर्जा और सुधरेगा | सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है | आदिवासी विकास आयुक्त , अपर आयुक्त और प्रकल्प कार्यालय के प्रकल्प अधिकारी कर्मचारी ने शिक्षा का दर्जा सुधारने का प्रयत्न कर रहे है | ख़ुशी बात यह है की इनके प्रयत्न से छात्रों कों इतनी अच्छी मिली की परीक्षा में सौ प्रतिशत रिजल्ट आया है | सौ प्रतिशत बच्चें मेरिट में आये है, उनका मेडिकल , इंजीनियरिंग में उनका नंबर लगा है | अभी पिछले कुछ दिन पहले सचिव , प्रकल्प अधिकारीयों और विभाग के वरिष्ट अधिकारियों के साथ एक चर्चा हुयी | इस चर्चा में अधिकारियों ने शिक्षा में किये गए सुधार और अधिक सुधार के लिए लगने वाली चीजों के बारे जानकारी और प्रस्ताव दिया है | जिस पर कदम उठाने का सरकार विचार कर रही है| ताकि आगामी समय में आश्रम स्कूलों की शिक्षा कों वेहतर बनाया जा सके | आदिवासी समाज के बच्चे जंगल , दूरदराज गांवों पाड़ो में रहते है। जिनके कारण वह शिक्षा से वंचित रह जाते है। इन बिल्डिंगो में रह कर वह अच्छी पढ़ाई कर सकते है |
छात्र , छात्राओं में टॅब, सायकल वितरण
कार्यक्रम के दौरान पालक मंत्री रवींद्र चव्हाण और आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित के हाथों द्वारा जव्हार और डहाणू एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के अंतर्गत आश्रम स्कूलों में पढ़ रहे छात्र , छात्राओं में टॅब, सायकल व अन्य जरुरत के सामानों का वितरण किया गया । जिसके बाद उन्हों ने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद पालघर के मनोर में बन रहे वारली हट का निरिक्षण भी किया | इस अवसर पर उनके साथ पालघर के पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण ,भरत राजपूत , हेमंत सवरा , पूर्व विधायक विलास तरे , अमित घोडा , संतोष जनाठे समेत कई अधिकारी मौजूद थे |
आगे पढ़े – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कितना भी जोर लगा लों , यह फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नही