केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पहली बार पालघर जिला परिषद द्वारा आवारा कुत्तों ( श्वानो ) की तादाद कम करने के लिए कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा | इस तरह का अभियान चलाने वाली पालघर जिला परिषद महाराष्ट्र की पहली जिला परिषद होगी|पशुपालन एवं कृषि समिति अध्यक्ष संदीप पावड़े, समाज कल्याण समिति अध्यक्ष मनीषा निमकर की अध्यक्षता में शुक्रवार कों जिला परिषद में हुई बैठक में जि.प.सदस्य वैदेही वाढाण, आशा चव्हाण, महेंद्र भोणे, करिष्मा उमतोल की उपस्थिति मे यह निर्णय लिया गया|इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम सेवक, प्राणी मित्र, पशुपालन विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोंग उपस्थित थे ।
वही शनिवार कों पालघर जिला परिषद ने बताया की जिले में कुत्तों के काटने और जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं से जिले के अधिकतर ग्राम पंचायतें आवारा कुत्तों के आतंक से पीड़ित हैं | इन आवारा कुत्तों पर शिकंजा कसने की काफ़ी दिनों से मांग हो रही है | जिले में आवारा कुत्तों के काटने और जानलेवा हमलें की बढ़ी घटनाओं और कुत्तो के आतंक कों देखते हुए यह निर्णय लिया गया | इस अभियान को प्रभावी ढंग से और आसानी से चलाने के लिए बाह्यस्त्रोता द्वारा चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण अभियान के माध्यम से कुत्तों की तादाद कम किया जा सके | इसके लिए प्रयोग के रूप में वसई तहसील के अर्नाळा , डहाणु तहसील के चिंचणी और पालघर तहसील के दांडी ग्रामपंचाय कों चुना गया है । और इस अभियान के लिए 25 लाख का फंड मंजूर किया गया है ।