केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के तलासरी पुलिस निरीक्षक विजय मुतडक और उनकी टीम ने महिंद्रा थार कार चुरा कराकर भाग रहे दो आरोपियों कों गिरफ्तार कर चोरी की गई महिंद्रा थार कार ( Mahindra Thar car ) कों जप्त कर लिया है | यह कार चोर पुणे से कार चोरी का मुंबई की तरफ से गुजरात की तरफ भाग रहे थे | शैलेश भिकुभाई हिंगु (32) मिलन विजयभाई जेठवाल (23) नामक यह दोनों चोर गुजरात के सूरत के रहने वाले है। बाजार में कार की कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है।
वही पालघर पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई यानी गुरुवार की रात में एसपी बालासाहेब पाटिल कों पुणे के विमाननगर पुलिस ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचित किया था, कि कार चोर पुणे से कार चुराकर पालघर के तलासरी की तरफ भाग रहे है | और विमाननगर पुलिस स्टेशन में इस चोरी का मामला दर्ज है। एसपी के आदेश के बाद तलासरी पुलिस स्टेशन के कार्य क्षेत्र में स्तिथ दपचारी में आर.टी.ओ.चेकिंग पोस्ट, तलासरी नाका , आच्छाड बॉर्डर चेक पोस्ट , उद्धवा बॉर्डर चेक पर नाका बंदी कर पुलिस की अलग अलग टीम कार चोरो की तलाश में जुट गई|शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे के दरमियान पुणे के रहने वाले शिकायतकर्ता वैजनाथ खरमाटे ने पुलिस को सूचना दिया की यह कार मुंबई की तरफ से गुजरात की तरफ जा रही है | सतर्क होकर बैठी पुलिस ने करीब साढ़े 9 बजे के दरमियान आर.टी.ओ.चेक पोस्ट पर तेज रफ्तार जा रही इस कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया | पुलिस ने कार में सवार लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इस चोरी से पर्दा उठ गया।