Friday, November 22, 2024
No menu items!

पालघर में कटने के लिए जा रही गायों को कसाईयों के चंगुल से बजरंगियों नें बचाया

पालघर  : पालघर जिले के बोईसर में बजरंगदल के कोंकण प्रान्त गौरक्षा प्रमुख चंदन सिंह और उनकी टीम ने कटने के लिए जा रही गायों को कसाईयों के चंगुल से बचाया । कसाई इन गायों को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर उसे काटने के लिए लेकर जा रहे थे। इसकी भनक लगने के बाद मौके पर पहुंचे  बजरंगियों पर गाडियों में भर कर गाय चुराने आये कसाई हमला कर फरार हो गए | बोईसर पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलश में जुटी है |

कोंकण प्रान्त गौरक्षा प्रमुख चंदन सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह भोर में उन्हें सुचना मिली थी की बोईसर के शिगाव खुताड आश्रम स्कूल के पास कुछ कसाई गायों को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर उसे काटने के लिए ले जाने की तैयारी में है | जिसके बाद बोईसर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल से संपर्क कर घटना की जानकारी दिया | एपीआई गवाई और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे चंदन सिंह और बजरंगदल के बोईसर प्रखंड गौरक्षा प्रमुख पवन उपाध्याय एवं सह गौरक्षा प्रमुख राजन चौबे , शिगाव खंड प्रमुख आकाश भोये, खुताड गौरक्षा प्रमुख पप्पू राजपुत , सहगौरक्षा प्रमुख शुभम राजपूत ,गौरक्षक शुभम जयसवाल, अभिनव तिवारी ,कृष्णा सिंह ,अमित यादव एवं खुताड के रहवासी और पुलिस की मद्दत से पाँच गौवंश को बचाने में सफल रहे | बेहोशी अवस्था में पड़े चार गाय और एक बैल कों  प्राथमिक उपचार के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की गोशाला में लाया गया  | साथ ही उन्हें ने बताया की गाड़ी में भर कर आये दर्जनों कसाईयों  ने मौके पर पहले पहुंचे बजरंगियों पर हमला कर फरार हो गए | इस हमले में कुछ लोगों कों चोटे आई है |

RELATED ARTICLES

Most Popular