केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : गुरुवार को पालघर में पहुंचने से पहले बांद्रा पुलिस ने मंत्री का दर्जा प्राप्त विधानसभा सदस्य ओमप्रकाश उर्फ़ बच्चू कडू पर तीन मामले दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया|पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर द्वारा ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार करने से नाराज बच्चू कडू प्रहार संघटना के कार्यकर्ताओं के साथ सचिन तेंडुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए गए हुए थे|जिसके कारण वह पालघर में दिव्यांगों के लिए आयोजित किये गए शिविर में करीब तीन घंटे लेट पहुंचे |
वही पालघर में दिव्यांगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उर्फ़ बच्चू कडू ने कहा की दिव्यांग मंत्रालय की शर्त पर मै गोहाटी गया था|जिस शर्त को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरा किया | राज्य और देश में पहली बार स्थापित हुवा दिव्यांग मंत्रालय देश के सभी राज्यों के लिए एक आदर्श मंत्रालय साबित होगा | इस मंत्रालय को अभी केवल 14 सौ करोड़ का फंड मिला है, लेकिन आगामी समय में यह फंड तीन से चार हजार करोड़ तक पहुंचाने का प्रयास करूँगा |
देखें विडियो….
उन्हों ने कहा की पिछले पंद्रह साल मैं दिव्यांग भाइयों के लिए लड़ रहा हु | मैंने ठान लिया था कि मैं महाराष्ट्र में जहां भी जाऊंगा अपने विकलांग भाइयों के लिए जाऊंगा | हमने 82 सरकारी फैसले लिए जिसके लिए मेरे ऊपर साढ़े तीन सौ मुकदमे दर्ज हुए है|आज भी यहां आने से पहले मुंबई में मेरे ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हुए है|आखिरी कुछ काम ऐसे है जिन्हें करना पड़ता है, फिर उसके अंजाम की परवा नही करना चाहिए । 24 वें वर्ष में अगर भगत सिंह शहीद हो रहे हैं , और हम मुकदमें दर्ज होने से डर जाए तों हम इस भारत के नहीं हैं | जनता के हित की लड़ाई लड़नी पड़ती है |
विकलांगो के बीच पहुंच कर बच्चू कडू ने कहा की आज मैं आप लोगों के पास आप की समस्यों को जानने समझने के लिए आया हु , आप सभी लोग दिए गए फार्म को भर कर हमारे पास जमा कीजिये ताकि विकलांगो के लिए हम बेहतर पॉलिसी बना सके | शासन आप के द्वार की तर्ज पर विकलांग को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के लिए पालघर कलेक्टर कार्यालय में स्तिथ नियोजन समिती सभागृह में आयोजित किये गए “विकलांग कल्याण विभाग दिव्यांग दारी” नामक शिविर में विकलांगो की सहायता के लिए बिभिन्न विभागों द्वारा 33 स्टॉल लगाये थे| साथ साथ ही विभिन्न दस्तावेजों के पंजीकरण के साथ-साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया | इस कार्यक्रम में जिले से सभी उम्र के कई हजारों की संख्या में विकलांग शामिल हुए थे |
आगे पढ़े / पालघर में बडे़ धूमधाम से मनाया गया नारियल पूर्णिमा का त्यौहार