केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर जिले के वाडा में शुक्रवार को स्कूली छात्रों से भरी एसटी बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार के साथ अफरा तफरी मच गयी|यह हादसा वाडा के मालवाड़ा फाटा के पास हुवा| इस हादसे में करीब 25 से अधिक छात्र और बस यात्री जख्मी हो गए| जिसमें दो छात्राओं को सिर और चेहरें पर गंभीर चोटे आई है , उनके चेहरे जख्मी हो गए है | घटना के बाद इलाज के लिए घायल छात्र , छात्राओं कों वाडा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था | लेकिन प्रथम इलाज के बाद इनके परिजन ठाणे के कालवा के हॉस्पिटल समेत अलग अलग अस्पतालों में सभी को भर्ती करवाकर उनका इलाज करवा रहे है |
बताय जा रहा है कि यह हदसा उस समय हुवा जब वाडा में स्तिथ पी.जे.हायस्कूल के स्कूली छात्रों भरी यह एसटी बस शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सरपट दौड़ रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार से आरहा ट्रक बस से टकरा गया| यह टक्कर इतना भीषण था की दोनों गाडियों के परखच्चे उड़ गए | प्रथम अंदाज में बताया जा रहा है की बस और ट्रक दोनों चालको को अंदाज नही आने कारण यह भीषण हादसा हुवा है|गनीमत इस बात की है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई |