Saturday, November 23, 2024
No menu items!

पालघर से अमृत कलश लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई बस

पालघर : देश में एक सितंबर से एक नवंबर तक चलने वाले मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान ( Meri Mitti Mera Desh Abhiyan)  के तहत पालघर जिले के हर गांव से मिट्टी एकत्र कर गुरुवार को यह अमृत कलश ( Amrit Kalash ) दिल्ली के लिए रवाना किया गया | जिसमे जिले के आठो तहसील  से एक एक अमृत कलश , सात नगरपरिषद व नगरपंचायत से एक  कलश और वसई विरार महानगरपालिका से एक कलश टोटल 10 कलश रवाना किया गया। अमृत कलश लेकर रवाना हुई बस को उपस्तिथ मान्यवरों ने हरी झंडी दिखया। यह बस शुक्रवार को यानि 27 अक्टूबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में पहुंचेगी | जहां राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का समापन होगा | जिसके बाद  शाम को पुरे राज्य से आये सभी अमृत कलश को मुंबई से विशेष ट्रेन से दिल्ली ले जाया जाएगा.

वही पालघर से इस कलश को ले जाने के लिए गट विकास अधिकारी बी.आर.कोळी  के अगुवाई में पालघर जिला परिषद से 17 एवं नगर परिषद एवं नगर निगम से 4 – 4, कुल 21 स्वयंसेवकों की 6 टीम बनाई गई है। इस अभियान के तहत देश के सभी गांवों से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और उससे कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जाएगा, जिसे अमृत वाटिका नाम दिया जाएगा.

आगे पढ़े / palghar – रिश्वत लेते वक्त सरकारी वकील को एसीबी ने किया गिरफ्तार , पालघर कोर्ट में है कार्यरत  

RELATED ARTICLES

Most Popular