Sunday, November 24, 2024
No menu items!

आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर, ये हैं रेट

akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/story/2...

नई दिल्‍ली । आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratistha) के दिन रोजाना की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies)ने पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-diesel rates)जारी कर दी हैं। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, यह डीजल भी 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए राम रूट पर चलते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट के बहाने उन तीर्थों के नाम जानें जहां-जहां प्रभु राम के पांव पड़े हैं।

राम रूट पर पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) जहां राम का जन्म हुआ। यहं पेट्रोल 97.03 और डीजल 90.22 रुपये प्रति लीटर है।
प्रयागराज: वनवास के लिए सबसे पहले राम, लक्ष्मण और सीता यहीं पहुंचे। आज प्रयाग में पेट्रोल 96.66 और डीजल 89.86 रुपये लीटर।
चित्रकूट में पेट्रोल 111.34 रुपये और डीजल 96.39 रुपये लीटर।
पंचवटी में पेट्रोल 106.77 रुपये और डीजल 93.27 रुपये लीटर
जनकपुर में (नेपाल) पेट्रोल 108.01 और डीजल 94.73 रुपये लीटर।
किष्किंधा में पेट्रोल 103.90 रुपये और डीजल 89.4ं8 रुपये लीटर।
रामेश्वरम में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.86 रुपये लीटर।
तालीमन्नार (श्रीलंका) में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.86 रुपये लीटर।

अन्य जगहों का हाल

किस अयोध्या में क्या हैं रेट

अयोध्या चौक (गुजरात) में पेट्रोल 96.19 और डीजल 91.95 रुपये प्रति लीटर है।
अयोध्या बाइपास (एमपी) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये है।
अयोध्या नगर (महाराष्ट्र) में पेट्रोल की कीमत 106.04 रुपये लीटर है और डीजल के रेट 92.59 रुपये हैं।
अयोध्या नगर (एमपी) में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये है।
अयोध्यापुरी (झारखंड) में पेट्रोल 99.84 और डीजल की कीमत 92.65 रुपये लीटर है।
अयोध्यापुरम (तेलंगाना) में पेट्रोल 109.10 और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर है।
स्रोत: इंडियन ऑयल

अन्य शहरों के रेट

रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं और 616वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.9 रुपये है तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 व डीजल की कीमत 93.72 रुपये लीटर है। रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये है। पटना में 107.24 रुपये लीटर पेट्रोल है तो डीजल 94.04 रुपये लीटर। वहीं, आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये तो लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular