नई दिल्ली । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने देश में अगले माह होने वाले आम चुनाव से पहले मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ऑफर दिया है. उन्होंने खान को इशारों-इशारों में कहा कि जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ पार्टी के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को वे रिहा कर देंगे।
रविवार को लाहौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीटीआई कार्यकर्ता उनका आम चुनाव में समर्थन करें तो वह बदले की राजनीति खत्म कर देंगे. इसके अलावा वह जेल में बंद सभी राजनीतिक कैदियों को भी रिहा कर देंगे।
मैं सत्ता में आया तो रिहा होंगे…
बिलावल ने कहा कि नवाज शरीफ की PML-N पीटीाई से बदला ले रही है. मैं पीटीआई कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि यदि मैं सत्ता में आया तो पीटीआई के सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दूंगा। पीटीआई ने कहा है कि पिछले साल मई में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के कारण 10 हजार से ज्यादा पार्टी वर्कर को जेल में कैद किया गया है. इनमें से सबसे ज्यादा कार्यकर्ता पंजाब और खैबर पख्तूनख्वाह जैसे प्रांतों से हैं।
नवाज शरीफ कर रहे बदले की राजनीति
शहबाज शरीफ की सरकार में डेढ़ साल से ज्यादा समय तक विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह बदले की राजनीति खत्म करना चाहते हैं. नवाज शरीफ ऐसा नहीं चाहते हैं. वह बदला चाहते हैं. पीटीआई कार्यकर्ताओं को अपना मत बर्बाद नहीं करना चाहिए।