नई दिल्ली । I.N.D.I.A गठबंधन को एक और झटका लग सकता है. सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जल्द ही गठबंधन से अलग हो सकते हैं. इतना ही नहीं, उनके दोबारा NDA गठबंधन में शामिल होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक BJP ने नीतीश कुमार की वापसी को मंजूरी भी दे दी है. अगर ऐसा होता है तो बिहार विधानसभा को भंग भी किया जा सकता है. बता दें बिहार में 2025 में चुनाव होने हैं. इस घटनाक्रम के बीच BJP ने अपने सभी विधायकों को पटना भी बुलाया है।
TMC और AAP दे चुके हैं झटका
बता दें बुधवार को ही TMC और आम आदमी पार्टी क्रमश: पश्चिम बंगाल और पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. दोनों ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग से इनकार किया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
वहीं बंगाल में ममता बनर्जी ने अलग चुनाव लड़ने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों के इलाके में दखल नहीं देना चाहिए और बची हुई 300 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।
मीडिया के मुताबिक कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 10-12 सीटें लेना चाह रही थी. लेकिन ममता इसके लिए तैयार नहीं हैं. बता दें 2019 के चुनाव में कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में महज 2 सीटें ही मिली थीं. इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी राज्य में प्रवेश करेगी।