Monday, November 25, 2024
No menu items!

राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान की सभा, नीतीश पर किया हमला

पटना। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज में पहुंच गई। कांग्रेस के नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। राहुल गांधी ने किशनगंज में रैली को किया। किशनगंज सीमांचल का इलाका है और यहां मुस्लिम जनसंख्या बहुमत में है। इन इलाकों में कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव है। गुरुवार को यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी और फिर कुछ दिन बाद झारखंड होते हुए वापस बिहार आ जाएगी।

राहुल गांधी ने जनसभा में कहा ‘मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इस यात्रा का क्या उद्देश्य है। तो मैं उन्हें बताता हूं कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा नफरत की है। एक धर्म दूसरे धर्म से लड़ रहा है…यही वजह है कि हमने नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली है। इस यात्रा का देश की राजनीति पर बड़ा प्रभाव हुआ है। हमने एक नया विजन, नई विचारधारा दी है और यह है मुहब्बत।

जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि झारखंड में 5 या 6 फरवरी को रैली आयोजित की जाएगी। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस रैली को लीड करेंगे। मंगलवार को भी बिहार में एक बड़ी रैली होगी, जिसमें महागठबंधन के सदस्य भी शामिल होंगे। नीतीश कुमार को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि ‘विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार का व्यवहार विश्वास करने लायक नहीं था। उनके बाहर जाने से विपक्षी गठबंधन को फर्क नहीं पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular