Tuesday, November 26, 2024
No menu items!

वर्तमान में बीजेपी को भारी बढ़त हासिल…लोकसभा चुनाव पर प्रशांत किशोर ने की क्या भविष्यवाणी

Bihar Assembly Polls: Prashant Kishor's Jan Suraaj To Contest On All 243  Seats In 2025

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव को लेकर अब महज कुछ ही महीने शेष हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की टक्कर कांग्रेस, सपा समेत 25 से ज्यादा दल वाले विपक्षी अलायंस ‘इंडिया’ से होने जा रही है।

एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार

बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए बीजेपी की ओर से 400 प्लस सीटों की जीत का लक्ष्य भी रखा गया है। उधर, विपक्षी गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है। अब जबकि कुछ ही समय बचा हुआ है, इसी दौरान पूर्व चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) ने चुनावी नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

वर्तमान समय में बीजेपी को भारी बढ़त हासिल

प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि वर्तमान समय में बीजेपी को भारी बढ़त हासिल है, लेकिन दो महीने का समय भी बहुत होता है। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर से एक सवाल पूछा गया कि क्या विपक्षी अलायंस बीजेपी को परेशान कर पाएगी और पीएम मोदी क्या फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर प्रशांत किशोर ने जवाब दिया, ”मेरा अभी तक का आकलन है कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को अभी बहुत बड़ी बढ़त हासिल है, लेकिन राजनीति में दो महीने का समय बहुत लंबा समय होता है। कह नहीं सकते कि फाइनल आउटकम क्या आएगा, लेकिन यदि आज चुनाव हों तो बीजेपी के एनडीए को बहुत बड़ी बढ़त है।

कांग्रेस को सिर्फ 18 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद

प्रशांत किशोर ने बताया कि 62 फीसदी लोग देश में पीएम मोदी को वोट नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये वोट कांग्रेस को देना चाहते हैं, यह सच्चाई नहीं है। कांग्रेस को सिर्फ 18 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं। वहीं, ईवीएम पर उठ रहे विपक्ष में सवाल पर भी प्रशांत किशोर ने जवाब दिया। पीके ने कहा कि मैं ऐसे विषयों पर टिप्पणी नहीं करता, जिसमें मेरी विशेषज्ञता नहीं है। देश में दस लाख बूथ हैं और इसमें वे राज्य भी शामिल हैं, जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इतने बड़े स्तर पर उसे मैन्युपुलेट कर दिया जाए और यह बात बाहर न आए, इसकी संभावना बहुत कम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular