Friday, November 22, 2024
No menu items!

भारत ब्रांड से सस्ती हुई थाली, जाने कितना हुआ आटा, दाल का भाव ?

नई दिल्ली। सरकार भारत ब्रांड के तहत रियायती दर पर अनाज बेच रही है। सरकार पहले से ही भारत आटा और भारत दाल बेच रही है। अब सरकार भारत चावल भी सस्ती कीमत पर बेच रही है। सरकार के इस कदम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें सस्ते दाम पर आटा, चावल और दाल मिलेंगे।

भारत चावल को सरकार 29 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है। भारत चावल को 5 किलो और 10 किलो के पैक में बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है।

आटा और दाल भी बेच रही सरकार
लोगों को सस्ते दाम में आटा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने भारत आटा भी लॉन्च किया था। इस आटे की कीमत 27।50 रुपये प्रति किलोग्राम है। आटे के अलावा भारत दाल (चना) भी सरकार ने सस्ते दाम में लॉन्च की थी। भारत दाल की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है।
नई दिल्ली। सरकार भारत (Bharat) ब्रांड के तहत रियायती दर पर अनाज बेच रही है। सरकार पहले से ही भारत आटा (Bharat Atta) और भारत दाल (Bharat Dal) बेच रही है। अब सरकार भारत चावल (Bharat Rice) भी सस्ती कीमत पर बेच रही है।

सरकार के इस कदम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें सस्ते दाम पर आटा, चावल और दाल मिलेंगे।

भारत चावल को सरकार 29 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है। भारत चावल को 5 किलो और 10 किलो के पैक में बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है।

कहां से खरीदें भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स

भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी नेफेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनसीसीएफ (NCCF) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से माध्यम से बेचा जा रहा है। इसे आप मदर डेयरी के सफल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular