Saturday, November 23, 2024
No menu items!

राम मंदिर के कारण पीएम मोदी का ग्राफ काफी ऊपर, आम चुनाव से पहले गिराने का प्‍लान, देखें वीडियो

All you need to know about the Bharatiya Kisan Union protest in Delhi

नई दिल्‍ली । दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन (सिद्दुपर एकता) के अध्यक्ष किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे लेकर बीजेपी ने कहा कि इन लोगों को लगता है कि राम मंदिर के कारण पीएम मोदी का ग्राफ काफी ऊपर चला गया है।

बस उसी को गिराने के लिए यह आंदोलन शुरू किया गया है. इस वीडियो को चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अरुण सूद ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है।

अरुण सूद ने डल्लेवाल का वीडियो शेयर कर X पर लिखा, ‘कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा आम चुनाव से पहले देश के हालात बिगाड़ने के लिए शुरू किए गए तथाकथित किसान आंदोलन की सच्चाई. इनका मानना ​​है कि राम मंदिर की वजह से मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है. उसे नीचे गिराने के लिए ही ये आंदोलन शुरू किया गया है. चुनाव आते ही ये आंदोलन भीखत्महोजाएगा.’ हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, किसानों के साथ 8 और 12 फरवरी को दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. बातचीत की पेशकश तब की गई जब फसलों के लिए एमएसपी और कर्ज माफी पर कानून सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए रुके हुए हैं. इसको लेकर दो दिन पुलिस के साथ झड़पें भी हुईं, जिसमें काफी लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, किसान नेताओं ने कहा कि बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का फिर से प्रयास नहीं करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा नेता डल्लेवाल ने कहा कि बैठक आज शाम पांच बजे होगी।

‘बैठक में केंद्र के प्रस्ताव के आधार पर लेंगे आगे का फैसला’

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बैठक केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ होगी. पंधेर ने कहा, बैठक होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बैठक में क्या निकलकर सामने आता है. हमारे पास केंद्र से जो भी प्रस्ताव आएंगे, हम अपने मंच पर चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला लेंगे।

‘बेशक हमें मार दें, लेकिन हमारी मांगें मान लें’

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमारे उपर गोली चलाई जा रही है. हम चाहेंगे आज जो माटिंग है उस पर कोई न कोई हल निकले. हमारे किसान नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है, सरकार किसान आंदोलन को पैरो तले कुचलना चाहती है. आज हम पूरे पॉजिटिव मूड में मीटिंग में जाएंगे और हम चाहेंगे कोई न कोई हल निकले. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन इंटरनेशनल आंदोलन बन गया है. भाजपा धर्म के नाम पर पूरे देश को बांटने का काम कर रही है. हम कहते हैं कि कांग्रेस भी उतनी ही दोषी है. हमारे लोग पीसफूल खड़े थे. लेकिन फिर भी हमारे उपर स्मोक फायर किया जा रहा था. अगर हमको मार के उनका उनका मकसद पूरा होता है तो ठीक है. हमें मार डालें. लेकिन हमारी मांगे मान लें. हम बस प्रधानमंत्री मोदी से यही अपील करते हैं उनके मंत्री महोदय बात करके किसानों की समाधान निकालें।

किसानों के सपोर्ट में आए पंजाब के पूर्व CM चन्नी

उधर, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी भी किसानों की स्पोर्ट में आ गए हैं. चन्नी ने कहा किसानों के मसले का हल जल्द होना चाहिए. चन्नी ने कहा कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए. लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार दोनों ही किसानों के कर्ज और मसले पर बात नहीं करतीं. इसीलिए किसानों ने दोबारा संघर्ष का रास्ता चुना है. चन्नी ने कहा यह संघर्ष और तगड़ा होगा. इसलिए सरकार को किसानों के मसले को संजीदगी से विचार कर हक निकालना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular