नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया. इसमें पंजाब के किसानों के साथ-साथ देश की सभी किसान यूनियन जुड़ेंगी. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके साथ केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गुरुवार देर रात तक चली तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. अब रविवार को फिर बैठक होगी. हालांकि तब तक शांति बनाए रखने पर सहमति बनी है. बैठक में यह तय किया गया कि रविवार की बैठक तक शंभू बॉर्डर पर किसान आगे नहीं बढ़ेंगे और हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री की तरफ से भी सीजफायर पर सहमति बनी. इससे पहले किसानों के साथ 8 और 12 फरवरी को दो बैठकें बेनतीजा रह चुकी है. पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स…