नई दिल्ली । स्टील और अलॉय रोल्स बनाने वाली डीम रोल टेक का IPO आने वाला है। यह 20 फरवरी को खुलगा और 22 फरवरी को बंद होगा। इस इश्यू से कंपनी 29.26 करोड़ रुपये जुटाना का प्लान कर रही है। इस एसएमई IPO में 22.68 लाख नए शेयर जारी होंगे। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 27 फरवरी को होगी। IPO का प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर होगा। निवेशक 1000 शेयरों के लॉट में बोली लगा पाएंगे।
Deem Roll Tech IPO: किसके लिए कितना हिस्सा
कंपनी के प्रमोटर ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य और देव ज्योतिप्रसाद भट्टाचार्य हैं। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 92.18 प्रतिशत है।
कौन है लीड मैनेजर
फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, डीम रोल टेक IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। IPO के लिए मार्केट मेकर एसएस कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज है। डीम रोल टेक मई 2003 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।