Sunday, October 6, 2024
No menu items!

फ्रांसीसी सदन के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर दो दिवसीय भारत यात्रा पर, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

PM Modi meets French Senate President Larcher

नई दिल्‍ली । फ्रांस की संसद के उच्च सदन (सीनेट) के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर भारत आए हुए हैं। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य फ्रांस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों और संसदीय सहयोग को मजबूत करना है।

ये लोग भी मौजूद

दूतावास ने बताया कि लार्चर 19 और 20 फरवरी को भारत की यात्रा पर रहेंगे। वह भारत अकेले नहीं आए हैं बल्कि उनके साथ पांच अन्य सीनेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जो सदन की विदेश मामलों और रक्षा समिति या फ्रांस-भारत मैत्री समूह के सदस्य हैं। बता दें, गेरार्ड लार्चर की फ्रांसीसी सदन के अध्यक्ष के रूप में भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

यह है पूरा शेड्यूल

यात्रा के दौरान, लार्चर और उनका प्रतिनिधिमंडल भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेगा। इसके अलावा, वह फ्रांसीसी सीनेट और भारत की संसद के बीच सहयोग और आपसी समझ बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं, वह नए संसद भवन का दौरा भी करेंगे।

दो दिवसीय यात्रा में विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगे

बता दें, फ्रांस की संसद के उच्च सदन (सीनेट) के लॉर्चर अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने इससे पहले पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस की यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उस समय लार्चर और सभी प्रमुख संसदीय समूहों के नेताओं ने फ्रांसीसी सदन में प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया था।

वह अपनी दो दिवसीय यात्रा में विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों में वर्तमान गतिशीलता पर चर्चा करेंगे। लाथ ही भारत की बढ़ती भू-राजनीतिक भूमिका की बेहतर समझ हासिल करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular