Monday, April 21, 2025
No menu items!

भारत अपना खुद मोबाइल ब्रांड विकसित करने की दिशा में काम करेंगा, केंद्रीय मंत्री वैष्णव का ऐलान

TRAI apprehensions have been effectively dealt with by DoT: Ashwini Vaishnav  - Elets eGov

नई दिल्ली । दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार देश में मोबाइल विनिर्माण की व्यापक सफलता से सीख लेकर एक भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड विकसित करने पर काम कर रही है।

वैष्णव ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर फोनपे की तरफ से इंडस ऐप स्टोर को पेश करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द दो-तीन सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्रों को मंजूरी दे सकती है।

इस मौके पर वैष्णव ने कहा, ”हम अपना खुद का भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड विकसित करने की दिशा में काम करेंगे। हम देश में संपूर्ण हैंडसेट पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर काम करेंगे.” वैष्णव ने कहा, ”बड़े पैमाने पर मोबाइल विनिर्माण की हमारी शुरुआती सफलता ने हमें बहुत अच्छी सीख दी है. इसने उद्योग को बहुत आत्मविश्वास दिया है. इसने पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों को भारत आने के लिए प्रोत्साहन दिया है. अगले पांच वर्षों में यह सफर तय किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने दिया खाका

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए एक बहुत स्पष्ट खाका दिया है. उन्होंने कहा, ”हमने अपना भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू किया और हमें पहले ही बहुत अच्छी सफलता मिल चुकी है. माइक्रोन संयंत्र पहले से ही निर्माणाधीन है।

उच्च मात्रा वाले फैब्रिकेशन संयंत्र

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ”बहुत कम समयसीमा में हमें दो या तीन और स्वीकृतियां भी देखने को मिलेंगी.”उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में तीन-चार अच्छे, उच्च मात्रा वाले फैब्रिकेशन संयंत्र स्थापित करने, एक खास मुकाम बनाने और कम-से-कम एक उत्पाद श्रेणी में अग्रणी भूमिका हासिल करने पर विचार कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular