नई दिल्ली । भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में रांची में खेल रही है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी. जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में टीम ने 353 रन का स्कोर खड़ा किया।
Sarfaraz – isko to Hindi nahi aati hain
Shoaib – Aati hai thodi thodipic.twitter.com/DJ7ZWGS5Jf— Vector Bhai (@Vectorism_) February 24, 2024
भारत की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने तीन विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. मैच के दौरान सरफराज खान और शोएब बशीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया
भारत के खिलाफ रांची में खेली जा रही सीरीज के चौथे मुकाबले में दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमटी. पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन बनाने वाली टीम ने दूसरे दिन 51 रन और जोड़ने में कामयाबी हासिल की. ओली रॉबिन्सन ने टीम के लिए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर 100 से ज्यादा की साझेदारी निभाई।
बशीर को सरफराज ने छेड़ा
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में जब शोएब बशीर स्ट्राइक पर थे जब भारतीय टीम के बैटर सरफराज खान ने उनको छेड़ा. पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और वह इंग्लैंड के परिवेश में पले हैं. रॉबिंसन आउट होने के बाद बशीर क्रीज पर रवींद्र जडेजा के ओवर में सरफराज खान ने कहा- इसको तो हिंदी नहीं आती है. यह सुनने के एकदम बाद ही बशीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा- मुझे थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है।
सरफराज खान शॉट लेग पर फिल्डिंग कर रहे थे और बैटिंग करने के लिए तैयार हो रहे बशीर को उन्होंने छेड़ने के लिए ऐसा कहा था. 6 फीट 4 इंच के इस स्पिनर को इसी सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला था. दूसरे टेस्ट में करियर का आगाज करने के बाद उनको तीसरे मैच से बाहर बिठा दिया गया था।