April 17, 2024

उत्तराखंड : बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और औली में हुई बर्फबारी, बढ़ी कड़ाके की ठंड

जोशीमठ । उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते दो दिनों से निचले इलाकों में हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी (snowfall) के बाद समूचे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड (Cold) बढ़ गई है।

श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल व विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली-गौरसों बुग्याल में ताजा हिमपात के बाद अच्छी-खासी बर्फ की परत जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में चार से पांच फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी है तो हेमकुंड साहिब-लोकपाल (Hemkund Sahib-Lokpal) और फूलों की घाटी भी बर्फ से पट गई है।

विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा स्थल औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग की ढलानें बर्फ से ढक गई हैं।औली में जीएमवीएन के स्कीइंग कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं। सात और चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स के लिए स्कीइंग प्रेमी पर्यटक निरंतर संपर्क कर रहे हैं।

जीएमवीएन स्कीइंग के मुख्य प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के अनुसार निगम द्वारा निरंतर स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अब तक एक दिवसीय पर्यटकों सहित 33 पर्यटकों को सात व चौदह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Sanjay Thakur

Spread the love