नई दिल्ली । रांची में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भारतीय टीम को कुलदीप यादव के रूप में आठवां झटका लगा है।
तीसरे दिन के खेल की शुरूआत में कुलदीप यादव अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। ध्रुव और कुलदीप के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। अब एक बार फिर से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने लगी है। हालांकि अभी भी ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं और अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
मैच का ताजा अपडेट
भारतीय टीम को तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव के रूप में आठवां झटका लगा है। कुलदीप यादव शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। कुलदीप यादव 28 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। बता दें, इस मैच की ये जेम्स एंडरसन की दूसरी विकेट है। भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार हो चुका है। ध्रुव जुरेल अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। ध्रुव जुरेल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
Stumps on Day 2 in Ranchi!
A valuable unbeaten partnership between Dhruv Jurel and Kuldeep Yadav helps #TeamIndia move to 219/7
Scorecard https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fhnl0yrMbP
— BCCI (@BCCI) February 24, 2024
यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2 दोहरे शतक भी निकल चुके हैं। वहीं रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल 73 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके साथ इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल के नाम 618 रन हो गए है। अब जायसवाल सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में भी शामिल हो गए है।
Yashasvi Jaiswal has completed 600 runs in this Test series.
– Nobody else has even scored 300 runs. pic.twitter.com/Cfc8D74lBk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
जायसवाल अब 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का आता है जिन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 साल की उम्र से पहले 974 रन बनाए थे।
– 80(74) in first Test.
– 209(290) in second Test.
– 214*(236) in third Test.
– 73(117) in fourth Test.Yashasvi Jaiswal single handedly dominated the England bowling in this series, What a remarkable talent at the age of 22. pic.twitter.com/aCXrQaP3j2
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
– ICC ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान को किया निलंबित, अफगानिस्तान के खिलाड़ी को भी सुनाई सजा
– WPL 2024: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, पलट दी हारी बाजी
– IND Vs ENG: रांची टेस्ट पर बारिश का साया, क्या तीसरे दिन बिगड़ सकता है खेल?