पालघर : जिले के बोईसर पूर्व में स्तिथ शिगांव में करंट लगने से मां -बेटे की मौत हो गई । यह दोनों नालासोपारा के रहने वाले थे और मिर्ची की खेती का देखभाल और उसकी रखवाली करते थे। बोईसर पुलिस मामला दर्ज कर इस घटना की जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिगांव के खुताड क्षेत्र में जंगली सुवरों से खेती के नुकसान को बचाने के लिए खेती के कंपाउंड में गैर कानूनी तरीके से बिजली के तार लगाए गए थे।शुक्रवार की रात में करीब आठ बजे के आसपास पहले ओमप्रकाश साहनी इसकी चपेट में आगया बेटे को बचाने के लिए दौड़ी मां ललिता देवी भी बिजली के तार की चपेट में आगयी और दोनों की मौत हो गयी । पांच महीनें में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है,अभी पांच महीने पहले 5 अक्टूबर को पालघर के नंडोरे में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी ,खेती के कंपाउंड में गैर कानूनी तरीके से लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी थी ।