Sunday, November 24, 2024
No menu items!

यूपी में BJP कोर कमेटी की बैठक से बढ़ा राजनीतिक पारा, इन मुद्दों पर हुई बात

लखनऊ। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।

दिल्ली में दो दिन पहले हुई बैठक के बाद यूपी में ये कोर कमेटी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक से अगले कुछ दिनों में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिलने वाली है।

बैठक के बाद बाहर निकलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बोला कि आज बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी विधान परिषद के चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई कि किसकी क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular