Sunday, November 24, 2024
No menu items!

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को बनाया निशाना, कहर की तरह बरसाएं बम, मासूम सहित सात लोगों की मौत

Night drone attack in Ukraine. There are casualties - News

नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से अधिक समय से युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है. रूस ने शनिवार को यूक्रेन के ओडेसा शहर पर ड्रोन हमला कर दिया।

इस हमले में एक मासूम और दो साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन साल की बच्ची समेत 8 लोगों के घायल होने की खबर है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ईरान द्वारा आपूर्ति किए गए शहीद ड्रोन का इस्तेमाल करके यह हमला किया गया है. इस हमले का कोई सैन्य अर्थ नहीं है और इसका उद्देश्य केवल लोगों को मारना था. जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति में देरी का सामना नहीं करना पड़ रहा होता तो इस हमले से बचा जा सकता था. जेलेंस्की ने कहा कि बचावकर्मी मलबे के नीचे और लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इसी इमारत के पास हुआ ड्रोन हमला

रात में अपने वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया जानती है कि आतंक का विरोध किया जा सकता है. हम लोगों की रक्षा के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. थियारों, मिसाइल रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति में देरी की वजह से हमें ऐसे नुकसान देखने को मिलते हैं. इस दौरान जेलेंस्की ने हमले के सबसे कम उम्र के पीड़ितों के नाम का जिक्र किया. इनमें एक की उम्र केवल चार महीने जबकि दूसरे की उम्र दो साल है।

3 साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल

यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि मासूम अपनी मां के साथ मृत पाया गया. बता दें कि उन्होंने खून से सने कंबल के बगल में एक बचावकर्मी की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक तरफ एक बच्चे का हाथ दिखाई दे रहा है और दूसरी तरफ एक वयस्क का हाथ बाहर निकला हुआ है. इस हमले में 3 साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल हो गए।

पिछले 2 साल से ज्यादा समय से जारी है जंग

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध शुरू हुआ था. पिछले दो साल से जारी यह युद्ध आगे और कब तक जारी रहेगा, यह कहना मुश्किल है. इतने दिनों के युद्ध में दोनों देशों का खासा नुकसान हुआ है. रूस के मुकाबले यूक्रेन की ज्यादा क्षति हुई है लेकिन युद्ध में यूक्रेन डटा हुआ है. इस युद्ध में अभी तक न किसी की जीत हुई है और न किसी की हार पर जंग जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular