Saturday, November 23, 2024
No menu items!

इधर चला मैं उधर चला…फिसल गया, जन विश्वास रैली में नीतीश पर तेजस्वी ने गाना गाकर कसा तंज

महागठबंधन की रैली में जमकर बरसे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को बताया  'पलटीमार', पीएम मोदी को भी दिया ये जवाब | Tejashwi Yadav lashed out at the  grand alliance rally ...

पटना । बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए फिल्म अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म का गीत- इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला अरे फिसल गया ये तूने क्या किया…गीत गाकर तंज कसा।

तेजस्वी यादव ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक जा रही मेरी नजर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। हमलोगों ने 10 दिनों तक बिहार का भ्रमण किया। आप सबसे आने का अनुरोध किया था। आज रैलियों में भीड़ का रिकॉर्ड टूटा है। इसी गांधी मैदान में नौकरी भी बांटी गई।

तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 10 लाख नौकरियों की बात कही तो उन्होंने सवाल किया था पैसा कहां से आएगा। हमने अति पिछड़ों, पिछड़ों और दलितों के आरक्षण का दायरा बढ़ाया। तेजस्वी ने लोगो से कहा कि आप हमारा साथ दे हम आपके साथ है। तेजस्वी ने कहा कि राजद केवल MY नहीं BAAP की भी पार्टी है। कुछ विधायक इधर से उधर करते है। लेकिन आप जनता को कहां से खरीदोगे। यह विचातरधारा की लड़ाई है। हम सब किसी से डरने वाले नहीं है।

तेजस्वी ने पिता लालू के कार्यों का किया जिक्र

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों ने 40 में 39 सीटों पर बीजेपी और उनसे लोगों को जिताया, क्या उनलोगों ने नौकरियां दी या अपराध नियंत्रण किया? पीएम मेरे पिता के बारे मे बोल रहे थे लेकिन मेरे पिता ने रेलवे में ऐतिहासिक काम किया। रेलवे को मेरे पिताजी ने पहली बार मुनाफा में लाया। आपलोगो ने क्या किया? बता दें, जन विश्वास रैली के दौरान मुख्य मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने खड़े होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ा और पूरे देश को विपक्ष की एकता और मजबूती का संदेश देने की कोशिश की।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कही यह बात

वहीं राहुल गांधी ने जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। बिहार से ही देश में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में नफरत की जगह नहीं है। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ने कहा कि बीजेपी जो हमलोगों पर परिवारवाद का आरोप लगती है मैं उन भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि वह संकल्प लें कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और, संकल्प लें किसी परिवारवालों से वोट लेने नहीं जाएंगे।

लालू ने पुराने अंदाज में किया संबोधित

वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए समर्थकों में पुराने अंदाज में जोश भर दिया। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश भर नेताओं का सभाएं हुईं। यहीं से देश भर संदेश गया। बिहार के हवा में इतना दम हैं कि जो देश के लोग इसका अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है। हमारी बेटी रोहिणी ने अपना किडनी मुझे दान दिया। मुझे जीवन दान दिया। लालू ने कहा कि हम बीमार जरूर हैं पर बीमार हम समय पर नहीं हैं। वहीं इस दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए पलटूराम बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular