हैदराबाद। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर ‘आपका सांसद कितना अमीर’के सेगमेंट में हम आपको सांसदों की संपत्ति के बारे में बता रहे हैं। इस लेख में हम आपको हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संपत्ति के बारे में जानकारी देंगे।
असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से इस बार पांचवीं बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले वो लगातार चार बार से हैदराबाद के सांसद रह चुके हैं। असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख हैं।
असदुद्दीन ओवैसी को मुस्लिमों का फायर ब्रैंड नेता कहा जाता है। यह पेशे से वकील है। देश के जाने-माने वकीलों में इनकी गिनती होती है। असदुद्दीन ओवैसी नियमित रूप से रॉयल इस्लामिक स्ट्रैटेजिक स्टडीज सेंटर (RISSC) द्वारा दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में नामित किया जाता है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी की संपत्ति 17 करोड़ रुपये की है। असदुद्दीन ओवैसी पर 13 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के पास अचल संपत्ति 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि असदुद्दीन ओवैसी के पास कोई वाहन नहीं है।
असदुद्दीन ओवैसी की पत्नी के पास 10.40 लाख रुपये की चल संपत्ति और 3.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
लगातार पांचवी बार चुनाव लड़ रहे ओवैसी की पत्नी की देनदारियां 2.75 करोड़ रुपये हैं, जिसमें उनका होम लोन भी शामिल है।
असदुद्दीन ओवैसी के 1 लाख रुपये की एनपी बोर .22 पिस्तौल और 1 लाख रुपये की एनपी बोर 30-60 राइफल है।
असदुद्दीन ओवैसी के पास 5 लाख रुपये के आसपास कैश और 44 लाख रुपये से अधिक अलग-अलग बैंकों में जमा है।
असदुद्दीन ओवैसी की पत्नी के पास 6.40 लाख रुपये का 20 तोला सोने का गहना, 2 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये बैंक जमा हैं।