पालघर : पालघर जिला परिषद ने जिले के प्रसिद्ध तारपा वादक भिकल्पा धिंडा को अपना ब्रॉन्ड एंबेसडर चुना है । जव्हार के रहने वाले तारपा वादक भिकल्पा धिंडा ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाने के लिए मंगलवार को सर्वसाधारण सभा में जिला परिषद के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से ठराव मंजूर किया गया । आदिवासी लोककला और संस्कृति का संरक्षण कर आगे बढ़ाने वाले धिंडा तीसरी पीढ़ी है । तारपा वादन के लिए उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है ।
वही ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद समाजकल्याण समिती सभापती मनीषा निमकर, कृषी व पशू संवर्धन समिती सभापती संदीप पावडे, बांधकाम एवं आरोग्य समिती सभापती संदेश ढोणे, महिला व बालकल्याण समिती सभापती रोहिणी शेलार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे आणि सर्व जिल्हा परिषद सदस्य, विभाग प्रमुख की उपस्तिथि में जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम , मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे, उपाध्यक्ष पंकज कोरे द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपना विचार प्रगट करते हुए भिकल्पा धिंडा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे कई स्तरों पर सम्मानित किया गया है । लेकिन जिला परिषद द्वारा दिए गए इस सम्मान से मुझे और जीने की ताकत मिली है, इसके लिए मैं अध्यक्ष प्रकाश निकम और सभी जिला परिषद के सभी लोगो का आभार व्यक्त करता हूं ।