Sunday, October 6, 2024
No menu items!

Bharat Shakti-2024: राजस्थान के पोकरण में रक्षा उपकरणों का शक्ति प्रदर्शन, दुनिया ने देखा भारत की ताकत

Tri-service firepower and manoeuvre exercise 'Bharat Shakti' to be held at  Pokhran on March 12

जैसलमेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन करने के लिए पोकरण पहुंचे और पीएम मोदी ने ‘भारत शक्ति-2024’ को देखा। भारत शक्ति-2024 में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। प्रधानमंत्री कार्यालय (pmo) ने रविवार एक बयान में कहा था कि ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तहत स्वदेश में विकसित हथियार प्रणालियों और मंचों की एक शृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।

तीनों सेनाओं के रक्षा उपकरणों का शक्ति प्रदर्शन

एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन मंचों में शामिल हैं जिनका इस दौरान प्रदर्शन किया गया। सेना डिजाइन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सी एस मान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस तरह के पैमाने का अपनी और पहला अभ्‍यास

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के पैमाने पर अपनी तरह का यह पहला अभ्यास ‘किसी भी दिशा (उत्तरी या पश्चिमी सीमा) या किसी प्रतिद्वंद्वी को लक्ष्य बनाकर नहीं किया जा रहा।’ जैसलमेर जिले के पोकरण में होने वाले अभ्यास में कृत्रिम मेधा (AI) के उपयोग से एकीकृत प्रणालियों और मंचों का भी प्रदर्शन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular