नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर किस कंपनी ने राजनीतिक दलों को कितना चंदा दिया है, इसका पूरा डेटा सामने आ गया है। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पूरी लिस्ट ही जारी कर दी है। इस लिस्ट में यह नहीं बताया गया है कि किस कंपनी ने किस दल को कितने की डोनेशन दी है। लेकिन यह जानकारी जरूर दी है कि किस दल ने इलेक्टोरल बॉन्ड में कितना पैसा लगाया। इसके तहत जो टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट सामने आई है, उसमें बड़ी संख्या में वे कंपनियां हैं, जिनके आम लोग नाम तक नहीं जानते। इस सूची में रिलायंस, अडानी या टाटा ग्रुप से जुड़ी कंपनियां नाम मात्र ही हैं।
हालांकि जिन नामी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद की है, उनमें वेदांता, जिंदल स्टील एंड पावर, आईएफबी एग्रो, टॉरेंट पावर, डॉ। रेड्डी लैबोरेट्रीज, ऑरोबिंदो फार्मा शामिल हैं। हालांकि इस डोनेशन का यह अर्थ नहीं है कि इसमें कुछ गलत हुआ है। आइए देखते हैं, इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक दलों को आर्थिक ताकत देने वाली टॉप 50 कंपनियों में कौन-कौन हैं।।।
क्रमांक इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा देने वाली कंपनी का नाम राशि (करोड़ रुपये में)
1। फ्यूचर गेमिंग ऐंड होटल सर्विसेज 1368 करोड़
2। मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 966 करोड़
3। क्विक सप्लाई चेन 410 करोड़
4। वेदांता ग्रुप 402 करोड़
5। हल्दिया इंजीनियरिंग लिमिटेड 377 करोड़
6। भारती एयरटेल ग्रुप 247 करोड़
7। एस्सेल माइनिंग 224 करोड़ 224 करोड़
8। वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 220 करोड़
9। जिंदल ग्रुप 195।5 करोड़
10। केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड 195 करोड़
11। एमकेजे इंटरप्राइसेस लिमिटेड 192।42 करोड़
12। मदनलाल लिमिटेड 185।5 करोड़
13। टॉरेंट ग्रुप 184 करोड़
14। डीएलएफ ग्रुप 170 करोड़
15। यशोदा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल 162 करोड़
16। उत्कल एल्युमिला इंटरनेशनल लिमिटेड 145।3 करोड़
17। बीजी शिरके कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 117 करोड़
18। धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 115 करोड़
19। अवीस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 112 करोड़
20। बिरला ग्रुप 107 करोड़
21। चेन्नै ग्रीन वुड्स प्राइवेट लिमिटेड 105 करोड़
22। रुंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड 100 करोड़
23। आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड 92।3 करोड़
24। रश्मि ग्रुप 90।5 करोड़
25। रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड 80 करोड़
26। प्रारंभ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 78।75 करोड़
27। नाटको फार्मा लिमिटेड 69।25 करोड़
28। श्री सिद्धार्थ इन्फ्राटेक ऐंड सर्विसेज 61 करोड़
29। एनसीसी लिमिटेड 60 करोड़
30। इन्फिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 60 करोड़
31। DIVI एस लैबोरेट्रीज 55 करोड़
32। यूनाइटेड फॉस्फोरस इंडिया एलएलपी 55 करोड़
33। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी 55 करोड़
34। द रैमको सीमेंट्स 54 करोड़
35। मॉडर्न रोड मेकर्स 53 करोड़
36। ऑरोबिंदो फॉर्मा 52 करोड़
37। ट्रांसवेज एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड 47।5 करोड़
38। ऋत्विक प्रोजेक्ट्स 45 करोड़
39। पीसीबीएल लिमिटेड 45 करोड़
40। एमएस एस एन मोहंती 45 करोड़
41। ससमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 44 करोड़
42। शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स 40 करोड़
43। SEPC पावर 40 करोड़
44। PHL FINIVEST प्राइवेट लिमिटेड 40 करोड़
45। लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेड 40 करोड़
46। सिपला लिमिटेड 39।2 करोड़
47। SWAL कॉरपोरेशन लिमिटेड 35 करोड़
48। SAFAL गोयल रियल्टी 35 करोड़
49। NEXG डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड 35 करोड़
50। लक्ष्मी निवास मित्तल 35 करोड़