Monday, November 25, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समरसता से युक्त पुरुषार्थी समाज निर्माण का संकल्प लिया

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का रविवार 17 मार्च को समापन होगा। 15 मार्च से नागपुर के रेशमबाग स्थित स्मृति भवन परिसर में आयोजित इस सभा में 2023-24 के संघ कार्य की समीक्षा और आगामी वर्ष (2024-25) की संघ कार्य योजना पर चर्चा हुई।

श्रीराममन्दिर से राष्ट्रीय पुनरुत्थान की ओर’ प्रस्ताव के जरिये सामाजिक जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को प्रतिष्ठित करने और सभी प्रकार के वैमनस्य को समाप्त कर समरसता से युक्त पुरुषार्थी समाज निर्माण का संकल्प लिया गया। प्रत्येक तीसरे वर्ष प्रतिनिधि सभा का आयोजन होता है। प्रतिनिधि सभा में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सह सरकार्यवाह और 45 प्रांतों के 1500 प्रतिनिधि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular