नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित अनियमितता से जुड़े एक मामले में सीएम केजरीवाल को अलग से समन भेजा है।
यह मामला भी दिल्ली शराब घोटाला की तरह मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा है। जांच एजेंसी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च 2024 को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि ईडी की ओर से नए मामले में भेजा गया समन सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने का बैकअप प्लान है।