पालघर : पालघर जिले के वसई तालुका में स्तिथ काशिदकोपर में उड़ाका दल ने रेती माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए चार वोट और एक सक्शन पंम्प को जिलेटिन रॉड की सहायता से नष्ट कर दिया। पालघर के डीएम गोविंद बोडके के आदेश के बाद उड़ाका दल की टीम में शामिल जिला खनन अधिकारी संदीप पाटिल ,मारोती सुर्यवंशी , हरीश सोनवणे , मंडळ अधिकारी सुशांत ठाकरे , विजयकुमार मींड , विलास पाटील अनिकेत काळेल , राम डाखुरे , दत्ता शिंदे ने गैरकानूनी तरीके से रेती निकालने वाले माफियाओं पर यह कार्रवाई किया है ।
प्रशासन का कहना है की बार बार शिकायत मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से रेती निकालने का काम शुरू है , जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है ।