Sunday, September 8, 2024
No menu items!

खुद का मूल्यांकन करना सिखाती है‘अंतरंगी डोकावताना’ पुस्तक

पालघर : डिंपल पब्लिकेशन और सोनोपंत दांडेकर कॉलेज के सहयोग से सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय में डॉ.किरण सावे द्वारा लिखित पुस्तक ‘अंतरंगी डोकावताना’ का प्रकाशन किया गया|इस मौके पर अभिनेत्री चिन्मयी सुमित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी |

वही मराठी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मराठी स्कूलों में सदिच्छादूत के रूप में काम करने वाली अभिनेत्री चिन्मयी सुमित ने कहा कि हर किसी को डॉ. किरण सावे द्वारा लिखित पुस्तक ‘अंतरंगी डोकावताना’पढ़नी चाहिए क्योंकि यह हमें खुद का मूल्यांकन करना सिखाती है। यदि हमें अपने इलाके को जानना है तो हमें अपने इलाके की भाषा को जानना होगा। उन्होंने मनोविज्ञान का हवाला देते हुए अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि मातृभाषा में शिक्षा देने से बच्चों का सरलता और मजबूती से विकास होता है । हर किसी को पढ़ने की संस्कृति को बनाए रखने के लिए सचेत प्रयास करना चाहिए । आज के डिजिटल युग में मानवीय रिश्ते तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। आज भी हमारे समाज में तनाव में रहने वाला कोई मानसिक रोगी मनोचिकित्सक के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाता । इस लिए मानवीय रिश्ते को मजबूत करने के लिए ऐसे माहौल को हमें बदलना होगा ।

इस अवसर पर सोनोपंत दांडेकर कॉलेज के अध्यक्ष व सीए सचिन कोरे , प्राचार्य डॉ. किरण सावे , प्रा.विवेक कुडू ,नेत्रा किरण सावे , उप प्राचार्य महेश देशमुख, डाॅ. तानाजी पोल और लाइब्रेरियन डॉ. शीला गोडबोले, सुशील शेजुळे ,डिंपल प्रकाशन के प्रकाशक अशोक मुले समेत हजारों की संख्या में अन्य लोग मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular