मुंबई। महाराष्ट्र के उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने राजनीति में कदम रखने की वजह बताई। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह किसी लाभ के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। उन्होंने कभी भी आरोपी पक्ष की तरफ से लड़ाई नहीं लड़ी है। उज्ज्वल निकम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना भी की। उन्होंने बताया कि 26/11 मामले में पीएम मोदी के कारण ही वह अदालत के समक्ष डेविड हेडली के बयान को पेश कर पाए।
उज्ज्वल निकम ने कहा, मैं लाभ के लिए राजनीती में नहीं हूं। मैंने संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मैंने कभी भी आरोपी पक्ष की तरफ से लड़ाई नहीं लड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस और एनएसए अजीत डोभाल की मदद से मैं अदालत में (26/11 मामले में) डेविड हेडली के बयान को ला सका। इससे हम यह साबित कर पाए कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था।
पीएम मोदी की सराहना करते हुए उज्ज्वल निकम ने कहा, “प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में भारत की जो छवि बनाई है, उसे देखकर आज कोई भी हमारे देश को ‘बनाना नेशन’ नहीं कह सकता है। गृह मंत्री ने संसद में कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पुराने नियमों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव भी किए। भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि जबतक लोगों के बीच कानून का शासन नहीं होगा, तब तक राम राज्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, मैंने भी सोचा कि मुझे भी मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में योगदान देना चाहिए।
मुंबई और महाराष्ट्र में आतंक और क्राइम के तमाम बड़े मामलों में उज्ज्वल निकम ही सरकारी वकील रहे हैं। चाहे वो 1997 में हुआ गुलशन कुमार हत्याकांड हो या मरीन ड्राइव रेप केस जिसमें एक नाबालिग छात्रा से रेप करने वाले एक पुलिस कांस्टेबल को 12 साल की सजा सुनाई गई। 26/11 आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले उज्ज्वल निकम अब राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। भाजपा ने उन्हें उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से कांग्रेस ने अपनी शहर इकाई प्रमुख और धारावी विधायक वर्षा गायकवाड़ को मैदान में उतारा है। बता दें कि मुंबई में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है।