चंडीगढ़ । फिरोजपुर में शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे फिरोजपुर के कस्बा मल्लांवाला के पास गांव बंडाला स्थित श्री बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब की है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय बख्शीश सिंह के रूप में हुई है। आरोप है कि युवक ने जानबूझ कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना को अंजाम दिया।
आरोप के अनुसार गांव के पास ही रहने वाले एक युवक ने पहले गुरुद्वारा में आकर माथा टेका, उसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग (पन्ने) फाड़कर फेंक दिए। पुलिस ने बताया कि जैसे ही लोगों को पता चला कि एक युवक ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग फाड़ दिए हैं, वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास की धार्मिक जत्थेबंदियां एकत्रित हो गईं और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब में बेअदबी के बाद हत्या की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 18 दिसंबर, 2021 को अमृतसर में बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति को मार दिया गया। इसके अगले दिन 19 दिसंबर, 2021 को कपूरथला के ही सुभानपुर रोड स्थित गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में भी बेअदबी के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था।