धर्म

किन राशियों की चमकेगी किस्मत ,मकर संक्रांति पर 77 साल बाद बन रहा शुभ संयोग

मकर-संक्रांति के पावन पर्व को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. हिंदू धर्म में भगवान सूर्य से जुड़े कई त्‍योहारों को मनाने की परंपरा है उन्‍हीं में से एक है मकर संक्राति. प्रकृति की उपासना के इस पावन पर्व में भगवान भाष्कर की आराधना की जाती है.

मकर संक्रांति के दिन सूर्य के गोचर से खरमास खत्म हो जाता है और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. पौराणिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा और पवित्र नदियों में स्नान करने से जीवन के सारे पाप कट जाते हैं. 14 तारीख को रात 2 बजकर 54 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसकी वजह से ये त्योहार 15 जनवरी को मनाया जा रहा है.

बन रहे ये खास योग
वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार
मकर संक्रांति
पर 77 साल बाद रवि योग और वारियान योग बन रहे हैं. रवि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर खत्म होगा. वहीं वरियान योग में नदी में स्नान करने से सौभाग्य प्राप्त होता है. मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. महापुण्य काल सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त का संयोग 12 बजकर 9 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

दान का विशेष महत्व
इस दिन स्नान-दान करने का भी विशेष महत्व है. लोग हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज से लेकर तमाम जगहों पर नदियों में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. मान्यता यह है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, और समस्त पाप नष्ट हो जाते है. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दान का विशेष महत्व है.आज के दिन काली वस्तुओं के साथ खिचड़ी का दान किया जाता है.

मकर संक्रांति का ये शुभ संयोग कुछ राशियों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. ये राशियां हैं सिंह, मेष और मीन. इसका ज्यादातर प्रभाव व्यक्ति के करियर और लव लाइफ पर पड़ेगा. जानिए उनके बारे में…

मेष राशि
सूर्य के इस गोचर से करियर में आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आप काफी आगे जाएंगे.

वृष राशि
आप जितनी मेहनत करेंगे, उसका शुभ फल आपको जरूर मिलेगा. साथ ही धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी.

मिथुन राशि
सूर्य के गोचर से आपकी आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कर्क राशि
सूर्य के गोचर से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ठीक बना रहेगा. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.

सिंह राशि
दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. दोस्त के साथ कहासुनी हो सकती है.

कन्या राशि
आपकी कही कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है, सोच-समझकर बात करें.

तुला राशि
सूर्य के इस गोचर से आपको अपने काम में मां का सहयोग मिलेगा. भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलने की भी पूरी उम्मीद है.

वृश्चिक राशि
भाई-बहनों से से कोई खास सहयोग नहीं मिलेगा. जीवन में उनका साथ बनाये रखने के लिये आपको कोशिश करनी होगी.

धनु राशि
सूर्य के इस गोचर से आपको धन लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

मकर राशि
प्रेम-संबंधों बेहतर होंगे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

कुंभ राशि
सूर्य के इस गोचर से आपको दामपत्य जीवन खुशहार होगा, लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी.

मीन राशि
आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे. इसके अलावा आप जो भी पाने की इच्छा रखते हैं वो पूरी होगी.

Related Articles

Back to top button