Saturday, November 23, 2024
No menu items!

अमेरिका पर आर्थिक कंगाली का खतरा, एलन मस्क ने कम खर्च करने की दी नसीहत; जानें पूरा मामला

What happens now that Elon Musk is not joining Twitter's board? | CTV News

नई दिल्‍ली । दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका पर कंगाली का खतरा मंडरा रहा है। यह हम नहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यहां के लोगों को कम खर्चा करने की नसीहत दी है।

दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि कुछ समय में अमेरिकी करदाताओं के 100 प्रतिशत पैसे का उपयोग राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज का भुगतान करने के लिए किया जाएगा। इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘अमेरिका जल्द दिवालिया हो सकता है। यहां के लोगों को खर्चे में कमी लानी चाहिए नहीं तो यह जल्द ही कंगाल हो जाएगा।

एलन मस्क इस पोस्ट से हुए सहमत

एक यूजर ने पोस्ट में कहा कि अगले कुछ सालों के लिए यह संख्या देखना अच्छा है। व्यक्तिगत आयकर सरकार के राजस्व का लगभग आधा है। फरवरी की बात करें तो अमेरिकी सरकार ने व्यक्तिगत आयकर से 120 अरब डॉलर जुटाए। राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज का भुगतान करने के लिए उन्हें फरवरी में 76 अरब डॉलर खर्च करना पड़ा। हम उस दिन से बहुत दूर नहीं हैं जब ऋण पर ब्याज के लिए भुगतान करने के लिए 100 फीसदी व्यक्तिगत आयकर की आवश्यकता होगी।

क्या अमेरिकी मंदी की संभावना है?

अमेरिका के अरबपति बैंकर जेमी डिमोन का कहना है कि अमेरिका में मंदी की संभावना ज्यादा दूर नहीं बै। वहीं, जेपी मॉर्गन चेज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले एक या दो साल में सॉफ्ट लैंडिंग की संभावना आधी है। सबसे खराब स्थिति मुद्रास्फीतिजनित मंदी होगी।

जेमी डिमोन ने ब्याज दरों को कम किया जाना चाहिए या नहीं, इस पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक हालात बिगड़ गए। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेरोजगारी इस समय बहुत कम है, मजदूरी बढ़ती जा रही है।

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा, ‘केंद्रीय बैंक ब्याज दरों को कम करने के करीब पहुंच रहा है। हम इस बात को लेकर और अधिक आश्वस्त होने की प्रतिक्षा कर रहे हैं कि मुद्रास्फीति दो फीसदी पर लगातार बढ़ रही है। जब हमें इस बात का विश्वास हो जाएगा कि हम इससे दूर नहीं हैं, तब प्रतिबंध के स्तर को वापस शुरू करना उचित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular