Sunday, September 8, 2024
No menu items!

बीएसएनएल का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान, एक बार करो रिचार्ज, साल भर की झंझट खत्‍म

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो रहे हैं तो बीएसएनएल सस्‍ता प्‍लान लेकर बाजार में आया है। ग्राहकों का झुकाव भी बीएसएनएल की तरफ हो रहा है। टेलीकॉम सेक्टर में अब सिर्फ बीएसएनएल ही सबसे कम दाम में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। निजी कंपनियों के प्राइस हाइक करने के बाद बीएसएनएल लगातार अपने पोर्टफोलियो में नए-नए सस्ते किफायती प्लान्स ऐड कर रहा है जिससे यूजर्स को सहूलियत मिल सके।

बीएसएनएल की लिस्ट में कई सारे एनुअल प्लान्स भी मौजूद है जो यूजर्स को बेहद कम दाम में धमाकेदार ऑफर्स देते हैं। अगर आपके पास बीएसएनएल का सिम है तो आप सस्ते दाम में फ्री कॉलिंग के साथ साथ हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इस दमदार प्लान के बारे में डिटेल से बताते है। बीएसएनएल की लिस्ट में ग्राहकों के लिए 1570 रुपये का एक धांसू प्लान मौजूद है। इस प्लान में आपको 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्लान को लेकर आप एक बार में ही पूरे साल के लिए बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ साथ आपको इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

बीएसएनएल के इस सस्ते एनुअल प्लान के डेटा ऑफर के इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 730जीबी डेटा मिलता है। यानी हर दिन 2जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित होने वाला है जिन्हें फ्री कॉलिंग के साथ-साथ अधिक डेटा चाहिए। बता दें कि बीएसएनएल के पास 28 दिन, 30 दिन,65 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 150 दिन के साथ साथ 365 दिन की वैलिडिटी वाले ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। खास बात यह है कि लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स को कंपनी काफी अफोर्डेबल प्राइस में ग्राहकों को ऑफर कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular