देश भर में आज यानी 15 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rates) में परिवर्तन कर दिया गया है. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की ओर से तेल की कीमतें (Fuel Rates) जारी की जाती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) पर आधारित होती है.
पेट्रोल-डीजल के भाव प्रातः 6 बजे अपडेट की जाती हैं. देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अपडेट किए गए फ्यूल रेट (Fuel Rates) के अनुसार, देश के कई प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दामों में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके अतिरिक्त कुछ प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) सस्ता हुआ है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
वही ऐसे में आप तेल भरवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के नए भाव (Petrol Diesel latest Price) अवश्य चेक कर लें. तो चलिए जानते हैं कि आज देश के महानगरों समेत अलग-अलग प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल किस भाव (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये एवं डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये एवं डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये एवं डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये एवं डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.