Sunday, September 8, 2024
No menu items!

कृषि-प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 3% घटा पर अच्छी बारिश से धान का रकबा सात फीसदी तक बढ़ा

नई दिल्‍ली। कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन फीसदी घटकर 5.88 अरब डॉलर रह गया। एग्रीकल्चरल एंड प्रॉसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) ने बताया, लाल सागर संकट से निर्यात पर असर पड़ा है। माल ढुलाई लागत बढ़ने और कंटेनर की कमी से भी कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में गिरावट आई है।

मानसून में अच्छी बारिश से चालू खरीफ सीजन में धान की बुवाई का रकबा सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 166.06 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। 2023 में 19 जुलाई तक रकबा 155.65 लाख हेक्टेयर था। कृषि विभाग ने शुक्रवार को फसलों की बुवाई का आंकड़ा जारी कर बताया, इस साल 19 जुलाई तक दाल बुवाई का रकबा एक साल पहले के 70.14 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 85.79 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। दालों में अरहर की बुवाई का रकबा 1.7 गुना बढ़कर 33.48 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। तिलहन बुवाई का रकबा बढ़कर 163.11 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। इस तरह, 19 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुवाई का कुल रकबा बढ़कर 704.04 लाख हेक्टेयर पहुंच गया।

भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 73 फीसदी घटकर 2,841.55 करोड़ रुपये रह गया। रिफाइनरी मार्जिन में कमी से मुनाफे में गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में मुनाफा 10,644 करोड़ था।
एचडीएफसी बैंक ने 2023-24 के दौरान कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर 945.31 करोड़ खर्च किए। यह 2022-23 में खर्च 125 करोड़ से ज्यादा है।

 

बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा ने कहा, सीएसआर के जरिये हमने 10 करोड़ से अधिक लोगों की मदद की है।
अल्ट्राटेक सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,696.59 करोड़ रुपये पर सि्थर रहा। कम बिक्री और कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है। हालांकि, परिचालन राजस्व 1.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,069.5 करोड़ पहुंच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular