Sunday, September 8, 2024
No menu items!

अब जियो लाया लाया नया प्लान, 98 दिन तक रोज अनलिमिटेड 5जी डेटा और फ्री कॉल्स

नई दिल्ली। टैरिफ बढ़ने के बाद रिलांस जिया ने अपने ग्राहकों के लिए 999 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। हालांकि पहले भी कंपनी 999 रुपये का प्लान ऑफर करती थी पर टैरिफ बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1199 रुपये हो गई थी। लेकिन अब जियो ग्राहकों के लिए 999 रुपये का नया प्लान लेकर आया है। इस 999 रुपये के प्लान पर जियो की वेबसाइट पर ‘Hero 5G’ लिखा हुआ है। यह प्लान भारत में जियो के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है। पुराने 999 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता था, नए 999 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है।

जियो का 999 रुपये वाला प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 98 दिनों के यूनिक वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 196GB डेटा मिलेगा। अब चूंकि यह डेली 2GB डेटा वाला प्लान है, इसलिए यह अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ भी आता है।

अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में जियो का 5G नेटवर्क पहुंच चुका है, तो आप मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान में रोज का खर्च 10.19 रुपये आएगा। इस प्लान में जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस भी शामिल है। 2GB डेली लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, 999 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डेली डेटा के साथ आता था। इसलिए उस समय, इस प्लान में रोज का खर्च 11.89 रुपये था। हालांकि, एरवेज डेटा कॉस्ट बहुत कम थी, जो 1GB के लिए मात्र 3.96 रुपये थी। अब, प्लान की वैलिडिटी 98 दिनों तक बढ़ा दिए जाने के बाद, रोज की लागत कम हो गई है, लेकिन 1GB डेटा की औसत लागत बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular