Saturday, November 23, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री की महिला दिवस पर घोषणा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट देने का ऐलान किया है। इस कटौती से निश्चित ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपए से घटकर 803 रुपए हो गई है। भोपाल में अब यह 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए में मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular