नई दिल्ली। देश में यूटिलिटी गाड़ियों की जबरदस्त मांग के दम पर यात्री वाहनों की थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पहली बार 10 लाख के पार पहुंच गई। 10,26,006 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा 2023-24 की समान तिमाही में बिके 9,96,565 इकाइयों की तुलना में 2.95 फीसदी अधिक है। उधर, यात्री कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में 3,41,293 यात्री कारें बिकीं। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान तिमाही में बिकीं 4,13,723 इकाइयों की तुलना में 17 फीसदी कम है। वैन की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 38,919 इकाई पहुंच गई।
यात्री वाहनों की कुल रिकॉर्ड बिक्री में यूटिलिटी गाड़ियों का 63 फीसदी योगदान रहा। अप्रैल-जून तिमाही में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18 फीसदी की मजबूत वृद्धि के साथ 6,45,794 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,47,194 इकाई था।
अप्रैल-जून तिमाही में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 64 लाख के पार पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 49,85,631 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,65,081 इकाई पहुंची। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.5 फीसदी बढ़कर 2,24,209 इकाई पहुंची। यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री जून में तीन फीसदी बढ़कर 3,37,757 इकाई पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 21 फीसदी बढ़कर 16,14,154 इकाई पहुंची। इस दौरान कुल 53,025 तिपहिया वाहन बिके, जो 12 फीसदी ज्यादा है।