Thursday, November 21, 2024
No menu items!

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में थम गयी पांच सत्रों की तेजी, सेंसेक्स 193 अंक टूटा, निफ्टी 22,031 पर बंद

Share Market Highlights 09 January 2024: Sensex, Nifty end marginally  higher; Adani stocks gain, ZEEL tumbles - The Hindu BusinessLine

नई दिल्‍ली । भारतीय शेयर में जारी पांच कारोबारी दिनों की तेजी मंगलवार को थम गयी. बीएसई सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 193.58 अंक टूटकर 73,134.36 पर बंद हुआ है. जबकि, निफ्टी 0.29 प्रतिशत यानी 65.15 अंक गिरकर 22,032.30 पर बंद हुआ.

रियल्टी, IT, फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. Divis Laboratories, HCL Technologies, Wipro, NTPC और SBI Life Insurance निफ्टी पर टॉप लूजर रहे. जबकि, BPCL, Tata Steel, Titan Company, ITC और Hindalco Industries निफ्टी पर टॉप गेनर में शामिल हुए. गिरे हुए बाजार में भी आज मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में एक प्रतिशत की बढ़ देखने को मिली. पावर, रियल्टी, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, कारोबार के दौरान सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स और निफ्टी पिछले बंद के लेवल से ऊपर आने में सफल रहा. जबकि, एक घंटे में भी उसने अपनी बढ़त खो दी.

बीएसई का मार्केट कैप घटा

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार की ऐसी स्थिति में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 375.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 376.14 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.12 लाख करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है.

कैसा रहा सुबह का बाजार

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 226.93 अंक गिरकर 73,101.01 अंक पर आ गया. निफ्टी 68.25 अंक फिसलकर 22,029.20 अंक पर रहा. बीएसई सूचकांक पिछले पांच सत्रों में 1,972.72 अंक या 2.76 प्रतिशत चढ़ा. निफ्टी 584.45 अंक या 2.71 प्रतिशत उछला. सेंसेक्स की कंपनियों में मंगलवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई. टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

RELATED ARTICLES

Most Popular